अगर यह ड्रम आपको कहीं भी मिले वहां से भाग जाना बिना सोचे समझे क्योंकि ऐसी ही दर्दनाक घटना हमारे सामने आई है यह पूरी घटना मेरठ शहर में हुआ था इस घटना के मुख्य तीन पात्र हैं मुस्कान उसका लवर साहिल और उसका पति सौरभ जब सौरभ अपने बेटी का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए फॉरेन से आया तब मुस्कान और अब उसकी बॉयफ्रेंड ने मिलकर.
उसका मर्डर कर दिया मारने के बाद बॉडी को लाखों टुकड़ों करके उसको प्लास्टिक में ड्रम में डाल दिया दोनों मिलके तो शादी करते समय आप इन औरतों से बच के रहें नहीं तो पोपोलाल जैसे कुंवारे ही मर