Mcdonald’s के इस प्री बिल बोर्ड को हटाना इल्लीगल है आखिर कैसे चलो बताता हूं वेलकम टू डे 15 ऑफ 30 डेज 30 बिजनेस केस स्टडी चैलेंज कैलिफोर्निया लॉ के हिसाब से कैलिफोर्निया पॉपीज जो कि एक रेयर फ्लावर है कैलिफोर्निया लॉ के हिसाब से अगर आप इस फ्लावर को प्लांट करते हो तो कोई भी बंदा इसको काट या हटा नहीं सकता पर इस बिलबोर्ड और इस फ्लावर का कनेक्शन क्या है.
Mcdonald’s ने इसी फ्लावर के बहुत सारे सीड्स इकट्ठा कर लिए और हाईवे के साइड में इन्हें गाड़ दिया और कोई भी ऐसे रैंडम शेप ने नहीं बिल्कुल ए शेप में जो कि mcdonald’s का लोगो है और जैसे ही यह बड़े होने लगे तो यह परफेक्टली mcdonald’s का लोगो लगने लगा और फ्री मेन की मार्केटिंग हो गई प्लस बर्गर किंग वाले इनका लोगो हटा भी नहीं सकते फॉलो मी फॉर मोर कंटेंट लाइक.
दिस