बिजनेस स्टडीज के बड़े-बड़े क्वेश्चंस को देखकर हम सबने एटलीस्ट एक बार तो भगवान से ये दुआ जरूर की होगी कि हे प्रभु चाहे कुछ कर लो बट इस प्रकार के बड़े-बड़े क्वेश्चन फाइनल पेपर में मत देना पर आपको एक सीक्रेट बताऊं प्रभु आपकी दुआ नामंजूर करने वाले हैं क्योंकि चाहे आपको आए या ना आए इस प्रकार के क्वेश्चन तो फाइनल एग्जाम में आएंगे ही आएंगे तो अपनी दुआ को थोड़ा.
सा चेंज करते हैं और इन क्वेश्चंस को करने का कुछ सॉलिड फुल प्रूफ जुगाड़ देखते हैं तो बालकों अगर आप भी ऐसा जुगाड़ ढूंढ रहे हो तो ये लो आज मैं आप लोगों के लिए पांच ऐसी चीजें लिख कर के लाया हूं जिनको प्रॉपर्ली फॉलो करने के बाद कक्षा 11वीं बिजनेस स्टडीज की केस स्टडी का कोई भी क्वेश्चन आपको कभी परेशान नहीं करेगा तो चलिए समय व्यर्थ नहीं करेंगे इन पांचों.
चीजों की मदद से हर केस स्टडी को क्रश करेंगे लेट्स गेट स्टार्टेड आज जो पांच तरीके मैं लेकर के आया हूं वो रैंडम नहीं है वो हर तरीका मैंने खुद ने पर्सनली अप्लाई किया है और वो तरीका कितना सही है इसको बताने के लिए आप सभी के सामने दो क्वेश्चन हम यहीं पर सॉल्व कर रहे होंगे क्वेश्चन नंबर एक ये रहा क्वेश्चन नंबर दो यह रहा और कमाल की बात यह है कि ये दोनों.
क्वेश्चन मैंने अब तक नहीं पढ़े हैं बस टीम को बोला था कि दो केस स्टडी के क्वेश्चन डाल देना क्योंकि मुझे पूरा भरोसा है कि ये जो पांच चीजें मैं दिखा रहा हूं जो बता रहा हूं उसके बाद कोई सी भी केस स्टडी बहुत आराम से सॉल्व हो जाएगी पांचवा तरीका बहुत इंपॉर्टेंट है शुरू करते हैं तरीके नंबर एक से अगर आपको बिजनेस स्टडीज की केस स्टडी सॉल्व करनी है.
तो सबसे पहली चीज आपके दिमाग में क्लियर होनी चाहिए वो है पूरा का पूरा चैप्टर बिना चैप्टर को कंप्लीट करे जो बच्चा केस स्टडी की तरफ आगे बढ़ता है वो मजाक ही कर रहा है उसे के स्टडी कभी सॉल्व नहीं होगी व्हाट इज द केस स्टडी केस स्टडी सिंपली आपके किसी चैप्टर के किसी टॉपिक की एक्सप्लेनेशन को पता करने वाला केस है और उसके लिए आपका पूरा चैप्टर कंप्लीट होना.
चाहिए तो बालको अगर चैप्टर कंप्लीट नहीं किया है तो के स्टडी मत करना अब मुझे पता है आप एक चीज को लेकर बहुत ज्यादा परेशान है सर समय कम है कैसे करेंगे तो टेंशन रखो डिस्क्रिप्शन में हर एक चैप्टर के नो नोट मैंने लगा दिए हैं जाओ और नोट्स को एक बार पढ़ लो ये नहीं कह रहा हूं कि आपको सब चीज बिल्कुल सीक्वेंस वा याद होनी चाहिए ब एटलीस्ट आपको पता होना चाहिए कि यह कौन से.
टॉपिक का है ये कौन से चैप्टर का है व य डन वि चैप्टर सेकंड पॉइंट अगर मैं आपके सामने दो क्वेश्चन रखता हूं क्वेश्चन नंबर पहला राइट फोर फीचर्स ऑफ जॉइंट स्टॉक कंपनी जॉइंट स्टॉक कंपनी और क्वेश्चन नंबर टू कुछ ऐसा तो मुझे ये बताओ कि इन दोनों.
में से कौन से क्वेश्चन को पहली नजर में देखकर आप आसान बोलोगे मुझे भरोसा है कि 100 में से 100 ही बच्चे इसको आसान बोलेंगे पर ये हो सकता है कि यह क्वेश्चन मुश्किल हो और बड़ा क्वेश्चन आसान हो केस स्टडी में सबसे बड़ी प्रॉब्लम बाहरी नहीं है आंतरिक है यानी कि हमारे दिमाग की है हम जैसे ही किसी भी क्वेश्चन को देखते हैं हमारा पहला ख्याल होता है ये कैसे होगा बस.
आपको इस ख्याल को बदलना है एक चीज हमेशा याद रखना अगर सवाल है तो जवाब भी है और कोई और कर सकता है तो आपने तो फिर भी पढ़ा है तो आप तो कर ही सकते हो तो पॉइंट नंबर टू है आपके साइकोलॉजिकल बैरियर को हटाना यानी कि क्वेश्चन को देखकर ये मत सोचो कि ये होगा या नहीं होगा बल्कि ये सोचो जनाब अब ये कैसे होगा चलिए बात करते हैं पॉइंट नंबर.
तीन जो कि बहुत इंपोर्टेंट पॉइंट है अगर आपको केस स्टडी सॉल्व करनी है तो किसी भी केस स्टडी के क्वेश्चन को पढ़ते समय आपका ध्यान नहीं भटकना चाहिए एटलीस्ट एक बार उस पूरे के पूरे केस को बैठकर ढंग से आपको पढ़ना पड़ेगा यानी आधा क्वेश्चन देखा इधर नजर गई आधा क्वेश्चन देखा उस परे नजर गई केस स्टडी कभी भी सॉल्व नहीं होगी इन ऑर्डर टू सॉल्व द केस स्टडी यू शुड बी.
क्लियर कि आप स्टार्टिंग से एंड तक पूरी के स्टडी को बहुत आराम से बहुत साइलेंट माइंड से पढ़े यानी रीड विथ साइलेंट माइंड तीन चीज हो गई दो चीजें बची हैं और ये दोनों ही बहुत-बहुत जरूरी हैं पॉइंट नंबर चार अगर मैं बोलूं तो दुनिया में केस स्टडी को सॉल्व करने का एक बहुत परफेक्ट जुगाड़ है फील एस इफ इट्स योर केस यानी.
क्वेश्चन को अपना धंधा बना लो जब भी आप कोई भी क्वेश्चन कर रहे हो उसमें जो जो हो रहा है फील करो कि वो आपके साथ हो रहा है मैं बोल रहा हूं कि सूरज एक व्यक्ति है जिसने ये बिजनेस स्टार्ट किया फील एज इफ यू आर डूइंग द बिजनेस जब तक आप उस चीज को पर्सनली फील नहीं करोगे ना आप आंसर नहीं निकाल सकते दुनिया के किसी भी बिजनेस स्टडीज के टीचर से पूछ लेना वो स्टडी को.
सॉल्व करते समय खुद फील करते हैं कि अच्छा मैं यहां होता तो मैं क्या कर रहा था मेरे को क्या अच्छा मेरे साथ ये हो गया यू हैव टू फील द क्वेश्चन विदाउट फीलिंग के स्टडी नहीं हो सकती यानी कि आपको पर्सनल बिलोंग यानी पर्सनल फीलिंग ले लो यार पर्सनल फीलिंग लेनी पड़ेगी कि हां ये मेरे साथ हो रहा है ये क्या हो रहा है चलिए.
पांचवा सबसे इंपॉर्टेंट और सबसे सबसे सबसे सबसे सबसे से काम का पॉइंट ऑलवेज स्टार्ट रीडिंग केस स्टडी फ्रॉम बॉटम रीड फ्रॉम बॉटम ये जो रीड फ्रॉम बॉटम है ना ये बहुत काम का है क्यों काम का है ध्यान से समझना केस स्टडी में सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या होती है हमें दो चीज समझ में नहीं आती पहला ये कौन से चैप्टर का है दूसरा ये कौन सा टॉपिक है.
100 में से एप्रोक्सीमेटली 90 पर के स्टडी आपकी क्लियर हो जाती है अगर आप उसको नीचे से पढ़ते हो नीचे से पढ़ने का मेरा मतलब है कि बिफोर रीडिंग दिस रीड दिस जब हम ये चीजें पढ़ लेते हैं तो हमारे दिमाग में जैसे मान लो बिजनेस स्टडी में आपके 11 चैप्टर है अब अगर मैं यहां ऊपर से पढ़ रहा हूं ना तो मेरे दिमाग में 11 चैप्टर में ढूंढ रहा हूं अपने दिमाग में कि अच्छा.
इसने ये बात बोली है पहले चैप्टर से है दूसरे से है तीसरे से अच्छा ये वाला टॉपिक भी हो सकता है वो वाला टॉपिक भी हो सकता है मैं खोज रहा हूं एक बहुत बड़े घास के डेर में एक सुई वो मिलना इंपॉसिबल है तो हम क्या करते हैं हम के स्टडी को यहां नीचे से पढ़ेंगे जब आप नीचे से पढ़ोगे तो बहुत ज्यादा चांसेस है कि आपके सामने 12 में से एक चैप्टर क्लियर हो जाए एंड इट इज.
लो आल्सो हाईली प्रोबेबल कि आप उस टॉपिक तक भी पहुंच जाओ जिसमें से आपको आंसर चाहिए यानी कि ये तीन चीज पढ़ने के बाद आपका दिमाग फिक्स हो गया कि अच्छा ये चैप्टर नंबर टू में से किसी एक टाइप की ऑर्गेनाइजेशन के फीचर पूछ रहा है तो अब आपका दिमाग इसको पढ़ते समय बाकी 10 चैप्टर्स को नहीं ध्यान में रखेगा बाकी किसी भी चीज को दिमाग में नहीं बैठाए उसको.
सिर्फ यही करना है समझ में आ गया अब बोलोगे सर ये पांचों पॉइंट तो बहुत इजी है कोई भी कर सकता है करें बस यही करना है कि स्टडी में तो पांचों पॉइंट एक बार वापिस से रिपीट करते हैं और उसके बाद दो क्वेश्चन है जो अपन साथ में मिलकर करते हैं एंड लेट्स सी क्या ये पांचों पॉइंट लगाने के बाद हमारे क्वेश्चन सॉल्व होते हैं या नहीं होते.
पॉइंट नंबर वन पूरा चैप्टर आपको आना चाहिए पॉइंट नंबर टू बहुत आसान है हो जाएगा पॉइंट नंबर थ्री चुपचाप पूरा क्वेश्चन रीड करें पॉइंट नंबर फोर पर्सनल फीलिंग ले ले हां मेरे साथ हो रहा है एंड पॉइंट नंबर फाइव स्टार्ट रीडिंग फ्रॉम बॉटम चलिए शुरू करते हैं पहला क्वेश्चन मुझे नहीं पता कौन है यहां आते हैं और देखते हैं कि क्या हम किसी एक चैप्टर तक आ पा रहे हैं या नहीं आ.
पा रहे हैं ठीक है चलिए च टाइप ऑफ बिजनेस सार्थक इज एंगेज इन यहां पर है कि कौन से तरीके के बिजनेस के बारे में हमारा जो सार्थक होगा कोई वो लगा हुआ है यानी कि आपके क्वेश्चन में टाइप ऑफ बिजनेस पूछा हुआ है टाइप ऑफ बिजनेस देखो जब टाइप ऑफ बिजनेस है तो मेरा दिमाग कह सकता है कि अगर हो सकता है यह बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन चैप्टर नंबर टू में से हो या फिर हो सकता.
है कि यह इंटरनल या इंटरनेशनल बिजनेस में से होना चाहिए इंटरनल ट्रेड या इंटरनेशनल बिजनेस में से बस इन्हीं दो तीन चैप्टर में से हो सकता है ठीक है और मेरे को यहां पे दिख रहा है किसी एक व्यक्ति की बात है तो भाई ये सोल प्रॉपर्टी शिप इतना डायरेक्टली नहीं दे सकते तो मेरे सामने दो चैप्टर निकल कर आ गए एक तो होगा इंटरनल ट्रेड और एक हो गया तुम्हारा इंटरनेशनल.
बिजनेस ठीक है ना इन दोनों में से कोई एक चैप्टर है आगे बढ़ते हैं नेम द पार्टीज बिटवीन च सार्थक इज एक्टिंग एस अ लिंकिंग पिन उन पार्टीज का नाम बताइए जिनके बीच में सार्थक एस लिंक पिन दे रहा है यानी कि दो अलग अलग पार्टी है एक दो और यह रहा हमारा सार्थक यहां कहीं बैठा हुआ है तो भाई देखो मेरे को है ना.
क्लियर हो चुका है किय इसमें से भी नहीं है क्योंकि अगर आपने कक्षा 11वी बिजनेस स्टडी पढ़ी हुई है तो आपको पता होगा सिर्फ इंटरनल बिजनेस पूरे की पूरी बिजनेस में इकलौता ऐसा टॉपिक है इंटरनल ट्रेड जिसमें लिंकिंग पिन वाला शब्द है तीन पार्टीज आती है जैसे मैन्युफैक्चरिंग होलसेलर रिटेलर कस्टमर समझ रहे हो तो मैन्युफैक्चरिंग के अंदर अगर मैं बोलू कि अगर ये होलसेलर होगा.
तो मैन्युफैक्चरिंग और रिटेलर के बीच में लिंकिंग पिन है अगर ये रिटेलर होगा तो होलसेलर और कस्टमर के बीच में लिंकिंग पिन है समझ गए तो यहां पर हमने अभी तक कुछ भी नहीं पढ़ा है बस क्लियर होता जा रहा है हम अच्छा आप बोलो कि सर मेरे को नहीं आया कि यह कैसे लिंकिंग पिन बोला चलो पूरी बिजनेस स्टडी छान मारो मुझे ढूंढ के बताओ लिंकिंग पिन है क्या कहीं पूरी बिजनेस स्टडी जहां.
पर हम धंधा कर रहे हैं पहली पार्टी दूसरी पार्टी और तीसरी पार्टी कहीं आ रही है क्या कहीं और आ रही है क्या कहीं भी नहीं आ रही ढूंढ लो कहीं ढूंढ लो कहीं भी नहीं आ रही जहां पर तीन पार्टीज इवॉल्व है मैंने पहला पढ़ के नहीं बोला कि भाई ये इंटरनल बिजनेस है पहले में तो अपन दो-तीन कैटेगरी में गए दूसरे के बाद अपन इजी हो गए नेक्स्ट डिस्कस द सर्विसेस रेंटेड बाय.
सार्थक टू एनी वन पार्टी लो हो गया हो गया क्लियर ये इंटरनल ट्रेड का ही क्वेश्चन है ऐसी सर्विसेस बताइए जो सार्थक रेंडर करता है इन दोनों पार्टीज को यानी कि मान लो कि अगर हमारा साथ है रिटेलर तो सर्विसेस टू होलसेलर एंड सर्विसेस टू कस्टमर इंटरनल ट्रेड में ये है पूरा इतना बड़ा डेढ़ पेज का मैं साइड में लगाऊ है मेरे पास यहां नहीं है अच्छा मैं साइड.
में कोशिश करता हूं अगर टाइम पैट हो गई तो य लगा दूंगा पूरा एक टॉपिक है कम से कम डेढ़ पेज का सर्विसेस टू होलसेलर सर्विसेस टू रिटेलर सर्विसेस टू कस्टमर सर्विसेस टू मैन्युफैक्चरर वो वाला पॉइंट है ठीक है तो यहां पर हम क्लियर हो गए हैं कि हमारा जो आंसर होगा वो आइर होलसेलर होगा आइर रिटेलर होगा इन दोनों में से कोई एक आंसर आपका हो सकता है क्योंकि यही दो है जो लिंकिंग पिन.
बनाते हैं ठीक है समझ गए एक बार और देख लो इधर देखो ये आपकी लाइन है अ मैन्युफैक्चरर होलसेलर रिटेलर कस्टमर ठीक है अगर हमारा होलसेलर आंसर है तो मैन्युफैक्चरर और रिटेलर के बीच का पिन है अगर हमारा रिटेलर आंसर होगा तो होलसेलर और कस्टमर के बीच का पिन है इन दोनों में से ही कोई एक अपना आंसर है आगे बढ़ते.
क्वेश्चन रीड करते हैं तो अब मुझे बस ये फाइंड आउट करना है कि होलसेलर रिटेलर है बाकी किसी चैप्टर का दिमाग नहीं लगाना देखो सार्थक इ डीलिंग इन गुड्स न लार्ज स्केल हो गया य से मैं आंसर दे सकता हूं पहले शब्द पहली लाइन से आंसर आ गया मेरे पास ये होलसेलर है पहली लाइन से आंसर है कि होलसेलर ही बाइज द गुड डायरेक्टली फ्रॉम द मैन्युफैक्चरिंग लो और क्लियर हो.
गया ये मैन्युफैक्चरर से गुड बाय कर रहा है तो होलसेलर देख लो मैन्युफैक्चरर से बाय करता है ठीक है बहुत आसान हो गया ठीक है इन बल्क ये भी होलसेलर बता रहा है और सप्लाई करता है टू लोकल एरियाज मान लो मैं सार्थक हूं मैं क्या कर रहा हूं मैन्युफैक्चर सामान खरीद रहा लोकल एरिया प डिस्ट्रीब्यूटर रहा हू आई एम होलसेल कॉमन सेंस ठीक है ही इज नॉट डीलिंग विद कस्टमर.
डायरेक्टली कस्टमर से डायरेक्टली डील नहीं करते होलसेलर का ही फीचर है कि ये रिटेलर को सामान बेचते हैं कस्टमर को नहीं बेचते ही इवन प्रोवाइड फाइनेंशियल सपोर्ट टू मैन्युफैक्चरर बाय प्रोवाइड एडवांस वेल प्लेसिंग ऑर्डर अब आप देख रहे हो अगर आपने इसको रीड करा है सर्विसेस रेंडर्ड इसका आंसर भी ये रहा कौन-कौन सी सर्विस देता है फाइनेंशियल असिस्टेंट प्रोवाइड कराता है.
फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइड कराता है मैन्युफैक्चरर को बाय प्रोवाइड एडवांस उसको एडवांस देता है एडवांस में पेमेंट कर देता है या आगे काम करता है आल्सो वो हाई क्वांटिटी ऑफ स्टॉक रखता है जिसकी वजह से लार्ज अमाउंट ऑफ कैपिटल उसको रखनी पड़ती है मतलब बेसिकली होलसेलर की कहानी है तो पहला जो हो गया इसका आंसर आपका हो गया होलसेलर कौन सी पार्टीज के बीच में काम कर.
रहा है इसका आंसर हो गया मैन्युफैक्चरर एंड रिटेलर और सर्विसेस आप कोई से भी बता सकते हो आप किताब में पूरी लिखी हुई है होलसेलर जो सर्विस मैन्युफैक्चरर को देता है या रिटेलर को देता है आपका आंसर हो गया ठीक है पहला क्वेश्चन डन चलो बड़ा क्वेश्चन शेर आपके सामने अब क्या है ये क्वेश्चन दिखने में बहुत बड़ा है तो ज्यादातर बच्चे डर जाते हैं हम वही अपनी.
टेक्निक इस्तेमाल करेंगे देखो क्या हुआ जब अपन ने पॉइंट्स लगाना शुरू करा तो हमें शायद क्वेश्चन रीड करने की जरूरत भी नहीं पड़ती हमारा पहले से ही आंसर निकल के आ रहा है देखो क्वेश्चन ऑन द बेसिस ऑफ गिवन इंफॉर्मेशन आंसर द फॉलोइंग क्वेश्चन ओके विल द कंपनी गेट कंपनसेशन कंपनसेशन ठीक है ऑन द लॉस ऑफ ऑरेंजेस फ्रॉम द एरे.
लेयर कंपनी को कंपनसेशन मिलेगा क्या इंश्योरेंस कंपनी से तो ये हो गया चैप्टर नंबर फोर बिजनेस सर्विसेस इंश्योरेंस कंपनी टाइप ऑ इंश्योरेंस ठीक है गिव रीजन दे देंगे एक्सप्लेन द रिलेवेंट प्रिंसिपल ऑफ इंश्योरेंस खत्म हो गया आपका काम आपको इसमें प्रिंसिपल ऑफ इंश्योरेंस बताना है तो प्रिंसिपल ऑफ इंश्योरेंस जितने भी है आपके वो सब आप लिख दो ठीक है उनमें से कोई.
एक आंसर है अब रीड करते बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी हैज मेंटेन अ फ्लीट ऑफ रजिस्टर्ड ट्रांसपोर्टेशन व्हीकल टू इंश्योर फ्रेश डिलीवरी ऑफ फ्रूट एंड वेजिटेबल फ्रॉम नागपुर टू अदर पार्ट्स ऑफ द कंट्री फ्रेश फ्रूड दे रहा है द कंसाइनमेंट वाज ऑलवेज सेंड टू द मोस्ट डायरेक्ट रूट विथ फ्यूस ट्रांजिट शॉप देयर बाय मिनिमाइजिंग द लेप्स टाइम मतलब कम समय.
में बढ़िया डिलीवरी बाय एलिमिनेटिंग अननेसेसरी क्लाइमेट चेंज बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी हैज एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी मुझे यहां इसका भी आंसर दिख रहा है बालाजी के पास एक्सीडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी है कि अगर एक्सीडेंट हो जाता है तो मिल जाएगा और नहीं है तो नहीं मिलेगा जो यहां पर लग जाएगा तुम्हारा वो है ना कॉज प्रॉक्सिमा कि एक्सीडेंट की वजह.
से अगर हुआ है तो मिल जाएगा कंपनसेशन वरना नहीं होगा फॉर ऑल इट्स व्हीकल अ ट्रक ऑफ द कंपनी कैरिंग ऑरेंजेस फ्रॉम नागपुर टू वाराणसी चल रहे हैं अपन एक्सीडेंट के आसपास मेट विथ एन एक्सीडेंट ओ होय मजे आ गए मजे आ गए पर पूरा रीड कर लेते भैया देर वाज नो डैमेज टू द ऑरेंज ले कोई डैमेज नहीं हुआ है एक्सीडेंट तो हुआ है पर कुछ हुआ नहीं छोटा सा पंचर हो.
गया होगा ठीक है बट द क ट है टू बी रीलोडेड टू अ न्यू ट्रक अच्छा ठीक है मतलब क्या कहते हैं सामान ले जा रहा था और छोटा सा एक्सीडेंट हो गया हो सकता है पंच रंच हो गया हो जिससे नुकसान कुछ नहीं हुआ नुकसान नहीं हुआ तो कंपनी तो क्लेम देगी नहीं ठीक है बट उनको नए ट्रक में शिफ्ट करना पड़ गया ड्यू टू टाइम कंज्यूम्ड इन अनलोडिंग एंड रिडलिंग द ऑरेंजेस गेट.
स्पॉइल्ट मेरा क्लियर हो गया देख लो भैया मैं पूरी कहानी एक बार रिपीट कर देता हूं बालाजी ट्रांसपोर्ट कंपनी है वो है ना फ्रेश ऑरेंजेस देती है उसने एक इंश्योरेंस ले रखा है कि भैया अगर ठुक जाते है गाड़ी तो हमारे को इंश्योरेंस कंपनी क्लेम दे देगी ठीक है वो रास्ते से जा रहे थे उनका टायर पंचर हो गया टायर पंचर की बात नहीं लिखी मतलब ऐसा एक्सीडेंट हो गया जिससे.
नुकसान कुछ भी नहीं हुआ तो नुकसान नहीं हुआ तो बात ही खत्म हो गई तो इंश्योरेंस कंपनी को कुछ देगी नहीं पर वो थोड़ा सा लेट हो गए उनको सामान उतार के दूसरे ट्रक में लोड करना पड़ गया कुछ भी हो सकता है पेट्रोल खत्म हो गया या कुछ छोटा-मोटा हो गया जिससे नुकसान नहीं हुआ तो वो जो रीलोडिंग और अनलोडिंग करनी पड़ी ना उससे थोड़ा सा एक घंटा लेट हो गया और इस वजह से.
उनके ऑरेंजेस सड़ गए अब ये बताओ कि इंश्योरेंस कंपनी को देगी क्या तो मैं क्लियर आंसर दे देता हूं भैया इंश्योरेंस कंपनी जो है ना वो कोई क्लेम नहीं देगी नो क्लेम क्यों कोई क्लेम नहीं देगी ओबवियस स बात है अगर ठुक नहीं की वजह से इन ऑरेंजेस फूट जाते कुछ हो जाते तो दे देती पर एक्सीडेंट से कुछ नहीं हुआ है ये तो टाइम ज्यादा लग गया रीलोडिंग और अनलोडिंग करने.
में तो इसलिए हो गया ठीक है और आपको कौन सा प्रिंसिपल है तो कोज प्रॉक्सिमा वही जो मैंने बताया था वही आपका लगेगा क्योंकि कॉज जो है वो एक्सीडेंट है और यहां पर एक्सीडेंट की वजह से कुछ नहीं हुआ था रीलोडिंग और अनलोड की वजह से हुआ है ठीक है जी तो देखो बालकों दोनों की दोनों के स्टडी आपकी समाप्त हो गई कितना आसान था के स्टडी को सॉल्व करना पांचों तो टेक्निक जो.
मैंने बताए हैं वो पांचों टेक्नीक आप इस्तेमाल करें आपकी केस स्टडी 110 पर सॉल्व होगी मैं बहुत लेट हो चुका हूं तो चलिए खत्म करते हैं इस वीडियो को यहां पर कोई भी प्रॉब्लम हो डिस्क्रिप्शन में चेक कर लेना टिल देन कीप ऑन वाचिंग गुड नाट बा बाय नमस्कार