1960 में अग्रवाल फैमिली डिवाइड हो चुकी थी और इनके बिजनेस बीकानेर कोलकाता और नागपुर में थे नागपुर में इस बिजनेस को इनके पोट जो क्वेश्चन अग्रवाल संभल रहे थे और ये बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा था इसके बाद शिवा किशन अग्रवाल ने मार्केट रिसर्च की और महाराष्ट्र के लोगों को महाराष्ट्र डिशेज के अलावा और भी स्नैक्स और स्वीट से इंट्रोड्यूस कराया और धीरे-धीरे हल्दीराम.
के मेनू में कई स्नेक और स्वीट्स एड होते चले गए इसके बाद 80 में अग्रवाल फैमिली के एक मेंबर मनोहर लाल अग्रवाल ने हल्दीराम प्रोडक्ट्स की पैकेजिंग को बदला और प्रीमियम पैकेजिंग लॉन्च की और इससे हल्दीराम की सेल काफी बाढ़ गई साथ ही मनोहर लाल अग्रवाल ने डिफरेंट सिटीज में हल्दीराम स्टोर्स ओपन किया और आज 4000 करोड़ के रिवेन्यू और 410 टाइप्स के.
प्रोडक्ट के साथ 80 से ज्यादा सिटीज में हल्दीराम के स्टोर्स हैं